जी हाँ , यहाँ बात हो रही है एनर्जी सेक्टर के शेयर IEX की , IEX के शेयर ने तीन साल पहले 5 भागो में split होने के बाद 318 .67 रुपए के प्राइस लेवल को छुआ था और उसके बाद इस शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिली थी जिसके बाद इस शेयर में 121.35 रुपए तक के lowest price तक consolidation देखने को मिली थी !
Indian Energy Exchange (IEX)
-
- Founded: 2008
- Headquarters: New Delhi, India
बुधवार , 31 जुलाई 2024 को IEX का शेयर NSE के ऊपर 1.72% की तेज़ी के साथ 192.11 रुपये पर बंद हुआ जिसके साथ IEX के शेयर ने 52 सफ्ताह के नए Price level 194.30 रूपये को छू लिया है !
IEX के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक सफ्ताह में 10.14 % ,तीन माह में 22.91 % ,एक वर्ष में और 5 वर्षो में 307.27 % का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है ! IEX के शेयर में ये तेजी तीन साल के consolidation के बाद देखने को मिली है और शेयर बाजार के सलाहकारों का मानना है की इस तेजी के साथ इस शेयर में छोटी अवधि में 230 रूपये के price level देखने को मिल सकते है और लम्बी अवधि में ये शेयर 400 तक के price level दिखा सकता है ?
Discover more from Akhbar Alert
Subscribe to get the latest posts sent to your email.