Site icon Akhbar Alert

IEX Share Price Today : IEX के शेयर ने बनाया नया 52 Week high , देखने को मिल सकता है इतना बड़ा Target Price?

iex share target priceजी हाँ , यहाँ बात हो रही है एनर्जी सेक्टर के शेयर IEX की , IEX के शेयर ने तीन साल पहले 5 भागो में split होने के बाद 318 .67 रुपए के प्राइस लेवल को छुआ था और उसके बाद इस शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिली थी जिसके बाद इस शेयर में  121.35 रुपए तक के lowest price तक consolidation देखने को मिली थी !

Indian Energy Exchange (IEX) 

बुधवार , 31 जुलाई 2024 को IEX का शेयर NSE के ऊपर 1.72% की तेज़ी के साथ 192.11 रुपये पर बंद हुआ जिसके साथ IEX के शेयर ने 52 सफ्ताह के नए Price level 194.30 रूपये को छू लिया है !

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group

 

 

IEX के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक सफ्ताह में 10.14 % ,तीन माह में 22.91 % ,एक वर्ष में और 5 वर्षो में 307.27 % का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है !  IEX के शेयर में ये तेजी तीन साल के consolidation के बाद देखने को मिली है और शेयर बाजार के सलाहकारों का मानना है की इस तेजी के साथ इस शेयर में   छोटी अवधि में  230 रूपये के price level देखने को मिल सकते है और लम्बी अवधि में ये शेयर 400 तक के price level दिखा सकता है ?

 

Exit mobile version