Indian Energy Exchange (IEX)
-
- Founded: 2008
- Headquarters: New Delhi, India
बुधवार , 31 जुलाई 2024 को IEX का शेयर NSE के ऊपर 1.72% की तेज़ी के साथ 192.11 रुपये पर बंद हुआ जिसके साथ IEX के शेयर ने 52 सफ्ताह के नए Price level 194.30 रूपये को छू लिया है !
IEX के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक सफ्ताह में 10.14 % ,तीन माह में 22.91 % ,एक वर्ष में और 5 वर्षो में 307.27 % का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है ! IEX के शेयर में ये तेजी तीन साल के consolidation के बाद देखने को मिली है और शेयर बाजार के सलाहकारों का मानना है की इस तेजी के साथ इस शेयर में छोटी अवधि में 230 रूपये के price level देखने को मिल सकते है और लम्बी अवधि में ये शेयर 400 तक के price level दिखा सकता है ?