National Film Awards 2024 :
Best Actor Award 2024 :
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड National Film Award की घोषणा हो गई है। kantara film के स्टार Rishab Shetty को best national actor award 2024 मिला है! कांतारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 सितम्बर , 2022 को रिलीज़ हुई थी , जिसके प्रोडूसर विजय किरगंदुर है और ये फिल्म खुद ऋषब शेट्टी ने डायरेक्ट की थी !
Kantara movie Box Office collection worldwide :
कांतारा फिल्म एक कन्नड़ फिल्म थी जिसको हिंदी ,अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओ में प्रसारित किया गया था , कांतारा मूवी ने बॉक्सऑफिस पर लगभग 400 करोड़ की कमाई की थी !
kantara movie awards and nominations :
- कांतारा फिल्म ने Filmfare award for best film ( Kannada) जीता है!
- कांतारा फिल्म ने filmfare award for best director kannada (Rishab Sheety) जीता है !
- कांतारा फिल्म fimfare award for best actor kannada ( rishab shetty) के लिए नॉमिनेट हुई थी !
- कांतारा फिल्म के स्टार ऋषब शेट्टी को Best Actor Award 2024 मिला है !
यह भी पढ़े : Water is Life : “जल ही जीवन है” जानिए ऐसा क्यों कहा जाता है?
Difference between Filmfare Awards and National Film Awards:
Filmfare Awards : Filmfare Awards की शुरुआत एक प्राइवेट मीडिया कंपनी The Times Group के द्वारा 1954 में की गयी थी इसमें विनर्स को इंडस्ट्री के professionals, critics and journalists के समिति के द्वारा चुना जाता है। और इसका आयोजन सामान्यत मुंबई में किया जाता है !
National Film Awards :
National Film Awards की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा Ministry of Information and Broadcasting के अंतर्गत 1954 में की गयी थी इसमें विनर्स को भारत सरकार के द्वारा चुने गए फिल्ममेकर्स , आर्टिस्ट्स और क्रिटिक के नेशनल पैनल द्वारा चुना जाता है। और इसका आयोजन सामान्यत नयी दिल्ली में किया जाता है ! और इसमें भारत के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति उपस्थित होते है !
यह भी पढ़े : HFCL Share Price : इस Telecom Sector की कंपनी के शेयर ने पांच सालों में दिया 644% का रिटर्न , अब देखने को मिल सकते है इतने बड़े Target Price यहाँ देखें !