Site icon Akhbar Alert

HFCL Share Price : इस Telecom Sector की कंपनी के शेयर ने पांच सालों में दिया 644% का रिटर्न , अब देखने को मिल सकते है इतने बड़े Target Price यहाँ देखें !

hfcl share latest news in hindi
hfcl share latest news in hindi

जी हाँ , यहाँ बात हो रही है Telecom Sector के शेयर HFCL की ! HFCL (Himachal Futuristic Communications Limited) के शेयर ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है ! HFCL Share Price : HFCL के शेयर ने 5% की तेज़ी के साथ नए 52 week high price  160.66 को छूआ है !

HFCL Limited Biodata :

यह भी पढ़े :    V Guard Share Price : इस Electrical and Electronics Items बनाने वाली भारतीय कंपनी के शेयर के बारे में , जिसने निवेशकों का पैसा छह माह में दोगुना कर दिया ?

HFCL  Share Analysis :

HFCL Limited एक NSE and BSE listed Company है , जिसके फाइनेंसियल आंकड़े आप इसकी Official Website  पर जाकर देख सकते है ,  कंपनी के बारे में कुछ उपयोगी आंकड़े निम्नलिखित है –

Market Cap 22057 Cr. approx
52 week high low price 61.50 – 160.66
All time price range 5.95 – 2578.05
Sector PE 25.25
Book Value 27.42 Rs.
Face Value 1 Rs.
20 D Avg Volume 44053145 approx
BETA 2.01
Dividends History 0.20 Rs.
Last Dividends Ex Date 22 Sep, 2023 ( Final)
Bonus History 1:1
Last Bonus Ex Date 13 August, 2020
Split History 1:2
Last Ex Split Date 1 October 2014
Net profit last Quarter ( Jun 2024) 110 Crore
Total Liabilities ( Mar 2024) 6486 Crore
Total Assets (Mar 2024) 6486 Crore
Net Cash Flow ( Mar 2024) -39 Crore

HFCL Share Price NSE :

शुक्रवार , 6 सितम्बर 2024 को HFCL का शेयर  NSE के ऊपर 2.98 % की मंदी के साथ 152.89 रुपये पर बंद हुआ !

HFCL Share Price BSE :

शुक्रवार , 6 सितम्बर 2024 को HFCL का शेयर BSE के ऊपर  3.01% की मंदी के साथ 152.85 रुपये पर बंद हुआ !

यह भी पढ़े :     Symphony share price : Domestic Appliances बनाने वाली इस कंपनी ने दी Equity share Buyback की मंजूरी ,कंपनी के शेयर में लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट, पूरी खबर यहाँ देखें

HFCL Share Latest News :

HFCL Limited को अभी कुछ समय  पहले 5G नेटवर्क के लिए Telecom Networking Equipment बनाने के लिए एक 623 करोड़ का आर्डर मिला था और साथ ही BSNL  कंपनी के लिए 4G और 5G Equipment बनाने के लिए 1127 करोड़ का ऑर्डर मिला था। 12 जुलाई को कंपनी को एक टेलीकॉम कंपनी से 59.22 करोड़ रुपये का आर्डर मिला था जिससे कंपनी के शेयर में बड़ी रैली देखने को मिली थी । कुछ दिन पहले  कंपनी को रिलायंस की एक कंपनी से देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के लिए optical  fiber cable सप्लाई करने  का आर्डर मिला है !

HFCL Limited  Quarterly Result (June 2024) :

HFCL Limited का Revenue इस quarter में पिछले साल से 16.38% बढ़कर 1158.24 आँका गया है , कंपनी की Net  Income इस quarter में पिछले साल से 63.74 % बढ़कर 111.51 करोड़ आंकी गयी है , कंपनी का Total Operating  Expense पिछले साल से 15.85% बढ़कर 1007.44 करोड़ हुआ है और कंपनी को NeT Profit पिछले साल से बढ़कर 113.98 करोड़ हुआ है और कंपनी का Earning Per Share (EPS) पिछले साल से 57.14% बढ़कर 0.79 रुपये आँका गया है!

HFCL Share History ( HFCL Share Last Five Years Returns):

HFCL  के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है , इस शेयर ने निवेशकों को पिछले 3 माह में 62.39 %, छह माह में 47.86% और एक  साल में लगभग 94.02% का रिटर्न दिया है , जिससे इस शेयर में निवेशको का पैसा एक साल में दो गुना हो गया है और इस शेयर ने निवेशको को पांच साल में 706.81% का रिटर्न दिया है जिससे  निवेशकों में ख़ुशी का माहौल है !

HFCL Share Target Price :

HFCL  एक  प्रॉफिटेबल कंपनी है और  इस कंपनी के Profit और  Revenue में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है  और देश और विदेशो में कंपनी अपने उत्पादन केन्द्रो का प्रसार कर रही है । मशहूर शेयर बाजार के जानकर और मेहता इक्विटीज के वाईस प्रेजिडेंट ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में  buy रेटिंग के साथ छोटी अवधि में  150-160 रुपये का target price दिया है । और आने वाले समय में कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ  को देखते हुए ये शेयर  लम्बी अवधि में 300 रुपये का तक का target price सकता है ( HFCL share Target 2025) ?

यह भी पढ़े :     Lupin share price : इस Pharma Sector की कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल , निवेशकों का पैसा हुआ दो गुना , यहाँ देखें !

FAQs :

Q. क्या HFCL Limited  एक भारतीय कंपनी है और यह कौन से सेक्टर में संचालित है ?

Ans – हाँ HFCL Limited एक भारतीय कंपनी है और यह टेलिकॉम  सेक्टर की कंपनी है। 

Q. क्या HFCL Limited  एक सरकारी कंपनी है ?

Ans – नहीं  HFCL Limited एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है

Q . क्या मैं HFCL  कंपनी के शेयर खरीद सकता हूँ ?

Ans –  जी हाँ आप इसके शेयर्स को खरीद सकते है यदि आपके पास अपना डीमैट अकॉउंट ओपन है तो । 

Disclaimer : akhbaralert.com पर सामग्री को शिक्षा के उद्देश्य से पोस्ट किया जाता हैं है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले, हमारा उद्देश्य  वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।

Exit mobile version