जी हाँ , यहाँ बात हो रही है Finance Sector के शेयर IFCI(Industrial Finance Corporation of India Limited) और IFCI Share Price Target की ! IFCI के शेयर ने शेयर बाजार में जमकर धमाल मचाया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया है , पिछले 52 सफ्ताह में IFCI Share Price 15.60 रुपये से बढ़कर 91.40 रुपये के भाव तक पहुंच गए है ! जिससे निवेशकों का पैसा पिछले एक वर्ष में लगभग छह गुना हो गया है।
IFCI Company :
- Name : Industrial Finance Corporation of India
- Founded : 01 July, 1948
- Headquarters : New Delhi , India
- Sector : Finance Sector
- Type : Public Sector Financial Institution
- Ownership : Government of India
- Managing Director & CEO : Monika Kalia
- Chairman : Shri Gyaneshwar Kumar
- Services : Financial Support to the Various Sector of the Economy , Providing Financial Products Like Term Loans , Equity Financing , Advisory Service and Restructuring and rehabilitation of financially distressed companies.
IFCI Share Data Analysis :
IFCI Limited एक NSE और BSE लिस्टेड कंपनी है , और इसका Ticker सिंबल, IFCI है ! IFCI के पास अलग-अलग सेक्टर में फैला एक Diversified Portfolio है , जिससे इसके पास एक Strong Asset Base है और IFCI एक PSU Sector में संचालित कंपनी है जिससे भारतीय सरकार का इसको पूर्ण समर्थन प्राप्त है ! इस कंपनी के फाइनेंसियल आंकड़े आप इसकी Official Website पर जाकर देख सकते है और कंपनी के बारे में कुछ उपयोगी आंकड़े और IFCI Share Analysis निम्नलिखित है –
Market Cap | 18512 Cr. approx |
52 week high low price | 15.60 – 91.40 |
All time price range | 2.45 – 121.20 |
Sector PE | 18.58 |
Book Value | 17.82 Rs. |
Face Value | 10 Rs. |
20 D Avg Volume | 35064375 approx |
BETA | 1.49 |
Dividends History | 1.00 Rs. |
Last Dividends Ex Date | 17 Feb, 2016 (Interim) |
Bonus History | Not announced since 2018 |
Last Bonus Ex Date | N/A |
Split History | Not announced since 2018 |
Last Ex Split Date | N/A |
Net profit last Quarter ( Jun 2024) | -87 Crore |
Total Liabilities ( Mar 2024) | 18917 Crore |
Total Assets (Mar 2024) | 18917 Crore |
Net Cash Flow ( Mar 2024) | 261 Crore |
IFCI Share Price NSE :
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 को IFCI Stock Price , NSE के ऊपर 2.53% की मंदी के साथ 70.83 रुपये पर बंद हुए !
IFCI Share Price BSE :
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 को IFCI Stock Price , BSE के ऊपर 2.57% की मंदी के साथ 70.82 रुपये पर बंद हुए !
IFCI Share News :
अभी कुछ समय पहले IFCI Limited ने अपनी आने वाली योजनाओं के लिए फंड जुटाने के लिए Right Issue जारी किये थे जिसमे निवेसकों ने काफी भरोसा दिखाया है और यह Right Issue , Oversubscribed हुए है ! फ़िलहाल में IFCI ने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में निवेश में रूचि दिखाई है, जिसमें से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है और IFCI Limited की बैलेंस शीट 2024 की पहली तिमाही से मजबूत होती नजर आ रही है !
IFCI Limited Quarterly Result (June 2024):
IFCI Equity Share Price में लगातार वर्द्धि हो रही है और इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है , IFCI Ltd का Revenue इस quarter में पिछले साल से 21.24% बढ़कर 387.80 करोड़ आँका गया है , कंपनी की EBITDA इस quarter में पिछले साल से 466.67% बढ़कर 194.99 आंकी गयी है , और कंपनी को Net Profit पिछले साल के -129 करोड़ के लाभ से बढ़कर लगभग -87 करोड़ हुआ है, इस तरह कंपनी को पिछले साल से लगभग 42 करोड़ लाभ हुआ है और कंपनी का Earning Per Share (EPS) -0.061 रुपये आँका गया है!
यह भी पढ़े : SMS Pharma Share Price : इस फार्मा कंपनी का शेयर बना रॉकेट, निवेशकों का पैसा 1 वर्ष में हुआ चार गुना !
IFCI Share Price History :
IFCI Share ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है और IFCI Share Rate लगातार बढ़ते जा रहे है ! और अगर IFCI Share Price Target Tomorrow को देखें तो IFCI Share Future सुनहरा दिखाई देता है ! IFCI Stock ने निवेशकों को पिछले तीन महीनों में 25.59% , छह महीनों में 67.64%, एक वर्ष में 307.07% , दो वर्षो में 502.81% , तीन वर्षों में 529.6% और पाँच वर्षों में 890.63% का रिटर्न दिया है ! अगर IFCI Share 52 week high-low Price को देखा जाए तो इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को लगभग 6 गुना कर दिया है जिससे निवेशकों में ख़ुशी का माहौल है! (IFCI Share Last Five Years Returns)
IFCI Share Price Target :
IFCI के शेयर में एक स्ट्रांग पैटर्न दिखाई देता है जिससे इसमें Volume and Buying Interest में वर्द्धि हुई है और इसमें Key Resistance Levels से ऊपर Breakout देखने को मिला है ! इस शेयर के RSI and MACD Indicators में Positive Divergence दिखाई देती है! जिससे इस शेयर में Moving Average से एक Strong Support देखने को मिला है !
IFCI Share Price Target 2025 :
अगर हम IFCI Chart को देखते है तो इसमें एक बुलिश पैटर्न दिखाई देता है जिससे IFCI का शेयर 2025 में अपने all time high price को तोड़ते हुए 125-140 रुपये के टारगेट प्राइस दिखा सकता है!
IFCI Share Price Target 2030 :
अगर हम सभी PSU Stocks की गति को देखते है तो IFCI का भविष्य सुनहरा दिखाई देता है IFCI का शेयर 2030 में निवेशकों को मालामाल कर सकता है और 200-250 रुपये के टारगेट प्राइस आसानी से दिखा सकता है!
FAQs :
Q. क्या IFCI Limited एक भारतीय कंपनी है और यह कौन से सेक्टर में संचालित है ?
Ans – हाँ IFCI Limited एक भारतीय कंपनी है और यह Finance Sector की कंपनी है।
Q. क्या IFCI Limited एक सरकारी कंपनी है और इसमें प्रोमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी है ?
Ans – हाँ IFCI Limited एक सरकारी कंपनी है और इसमें प्रोमोटर्स की लगभग 71.72% हिस्सेदारी है।
Q. IFCI Limited में FII(Foreign Investors) की कितनी हिस्सेदारी है ?
Ans – IFCI Limited में FII(Foreign Investors) की लगभग 2.4% हिस्सेदारी है।
Q. शुरुआत में IFCI Share IPO Price कितनी थी ?
Ans – IFCI Limited का IPO 1993 में लांच हुआ था और इसकी IPO Price लगभग 45 रुपये प्रति शेयर थी ।
Q . क्या मैं IFCI Limited कंपनी के शेयर खरीद सकता हूँ ?
Ans – जी हाँ आप इसके शेयर्स को खरीद सकते है यदि आपके पास अपना डीमैट अकॉउंट ओपन है तो ।
Disclaimer : akhbaralert.com पर सामग्री को शिक्षा के उद्देश्य से पोस्ट किया जाता हैं है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले, हमारा उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।