जी हाँ, भारतीय रेलवे की Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) कंपनी के शेयर ने पिछले समय की तरह धमाल मचाना शुरू कर दिया है , पिछले कुछ सालो में IRCTC के शेयर ने निवेशको को बम्पर रिटर्न  दिया है और निवेशको को मालामाल कर दिया था ! शनिवार, 20 जनवरी 2023 को IRCTC का शेयर NSE के ऊपर 4.39% की तेजी के साथ 1027 रुपये पर बंद हुआ!

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group

 

IRCTC भारतीय सरकार के द्वारा संचालित एक कंपनी है , जो  भारतीय रेलवे में कैटरिंग ,टूरिज्म और ऑनलाइन टिकटिंग जैसी सुविधाए प्रदान करती है! पिछले समय में IRCTC के शेयर ने 6300 के लेवल को तोड़कर इतिहास रच दिया था , जिसके बाद ये शेयर 1:5 के शेयर में विभाजित हो गया था और निवेशक इसमें  दोबारा से बड़े लेवल देखने का इंतजार कर रहे थे !

 

Company Overview:

  • Name: Indian Railway Catering and Tourism Corporation      (IRCTC)
  • Type: public sector undertaking under the Ministry of Railways, Government of India.
  • Services: Online Ticketing, Catering Services, Tourism Services
  • Founded: September 27, 1999
  • Additional Services: retiring room bookings, e-catering, and the IRCTC e Mudra wallet for digital transactions.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) के शेयर  ने निवेशको  को मालामाल कर दिया है और उनके पैसो को कई गुना कर दिया है? IRCTC के शेयर ने  निवेशको को इस एक माह में 25.99%, तीन माह में 48.39% ,छह माह में 64.28% ,एक साल में 60.11%, और  तीन साल में 253.48% का रिटर्न दिया है ? जिससे निवेशको में ख़ुशी का माहोल है !

IRCTC एक Profitable कंपनी है , और इसने तेजस एक्सप्रेस ,महाराजा एक्सप्रेस जैसी हाई स्पीड लगजरी ट्रेने भी शुरू करी है , IRCTC कम्पनी में प्रोमोटर की शेयर होल्डिंग 62.40% है और 2023 में इस कंपनी का revenue 3541 करोड़ का देखने को मिला है?

शेयर बाजार के सलाहकारों का मानना है कि ये IRCTC के शेयर में  ये तेजी अभी बरक़रार रह सकती है और इसमें 1300 के प्राइस लेवल जल्द ही  देखने को मिल सकते है? फिलहाल IRCTC के शेयर ने 52 सफ्ताह में 557.10 रुपये से बढकर 1049 रुपये के भाव को छू लिया है !

https://akhbaralert.com/adani-power-share-price-today/


Discover more from Akhbar Alert

Subscribe to get the latest posts sent to your email.