IMG_20240114_222009

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group

जी हाँ  भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच  14 दिसम्बर  2024 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया ! जिसमे भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया !

IMG_20240114_220350

भारत ने पहली पारी में अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम को 172 रन पर ढेर कर दिया ,अफ़ग़ानिस्तान की टीम से गुलाब्दीन ने सबसे ज्यादा  57 रन बनाये और भारत की टीम से अर्शदीप सिंह ने  3, रवि बिश्नोई ने 2 , अक्स़रपटेल ने 2 और शिवम् दुबे ने 1 विकेट लिया !

भारतीय टीम ने 15.4 ओवेरों में ही  4 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया , भारत की ओर से शिवम् दुबे ने नाबाद शानदार 63 रन की पारी खेली , यशस्वी जैसवाल ने शानदार  68 रन बनाये ! भारत ने इसी जीत के साथ 3 मैचों की इस सीरीज में से शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम भी कर लिया है !

Axar patel को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया !

IMG_20240114_231228


Discover more from Akhbar Alert

Subscribe to get the latest posts sent to your email.