Uber driver viral video :
रविवार , 11 अगस्त 2024 को ट्विटर वर्तमान में X पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है , जिसमें Uber Driver और भारतीय लड़की और उसके पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के बीच कलेश होता दिखाई दे रहा है , जिसमें Uber Driver उनको रात में ही गाडी से उतार देता है ! इस वीडियो पर लोगो की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और लोग ड्राइवर को सपोर्ट कर रहे है।
Fight between Uber driver and indian girl and her pakistani boyfriend :
दरअसल , एक भारतीय लड़की ने अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के साथ यात्रा करने के लिए Uber से टेक्सी बुक करते है । यात्रा के दौरान भारतीय लड़की का पाकिस्तानी का दोस्त पाकिस्तान में रह रहे उसके परिवार के लोगो और वहॉँ की जनता की बढ़ाई करना शुरू कर देता है और साथ ही भारतीय ( दिल्ली ) के लोगो को मतलबी और बुरे लोग बताना शुरू कर देता है ! जिससे Uber driver को बहुत बुरा लगता है और वह उन दोनों को उसी समय गाडी से उतार देता है , जिसके बाद का वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है !
Video में भारतीय लड़की अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करती नजर आ रही है और ड्राइवर के साथ लड़ाई करती नजर आ रही है ट्विटर पर लोग Uber driver को जमकर सपोर्ट कर रहे है और उनको सच्चा देश भक्त मान रहे है ! और मान रहे है कि Uber driver को सम्मानित किया जाना चाहिए ! घटना का पूरा वीडियो आप X.com पर जाकर देख सकते है !
Discover more from Akhbar Alert
Subscribe to get the latest posts sent to your email.