Kalyan Jewellers Share Target Price

जी हाँ , यहाँ बात हो रही है Retail Jewellery Sector की कंपनी के शेयर Kalyan Jewellers और Kalyan Jewellers Share Price Target की !   इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है, पिछले 52 सफ्ताह में Kalyan Jewellers Share Price 202.60 रुपये से बढ़कर 662.75 रुपये के भाव तक पहुंच गए है ! और इसी के साथ इस शेयर ने नया All Time High Price 645 बनाया है ! जिससे निवेशकों का पैसा पिछले एक वर्ष में लगभग चार गुना होने को है।

Table of Contents

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group

Kalyan Jewellers Biodata :

  • Company Name : Kalyan Jewellers
  • Founded : 1993
  • Founder : T.S. Kalyanaraman
  • Sector : Jewellery Retail Sector
  • Headquarters : Thrissur, Kerala, India
  • Products : Gold, Diamond, Platinum Jewellery etc.
  • Number of Stores : Over 200 stores across India and the Middle East
  • Employees : Over 8000
  • Awards : “Best Retailer of the Year” at the India Retail Awards 2019
  • Subsidiaries : Kalyan Developers, Kalyan Silks
  • Brand Ambassadors : High profile brand ambassadors like Amitabh Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan, katrina kaif, Rashmika Mandanna and others .

यह भी पढ़े :    SMS Pharma Share Price : इस फार्मा कंपनी का शेयर बना रॉकेट, निवेशकों का पैसा 1 वर्ष में हुआ चार गुना !

Kalyan Jewellers Share Data Analysis :

Kalyan Jewellers एक NSE और BSE लिस्टेड कंपनी है , और इसका Ticker सिंबल,  KALYANJEW है ! इस कंपनी के  फाइनेंसियल आंकड़े आप इसकी Official Website पर जाकर देख सकते है , कंपनी के बारे में कुछ उपयोगी आंकड़े और Kalyan Jewellers Share Analysis निम्नलिखित है –

Market Cap 66844 Cr. approx
52 week high low price 202.60-662.75
All time price range 55.05 – 662.75
Sector PE 84.52
Book Value 40.42 Rs.
Face Value 10 Rs.
20 D Avg Volume 6243372 approx
BETA 0.52
Dividends History 1.20 Rs.
Last Dividends Ex Date 09 Aug, 2024 ( Final)
Bonus History 1:1
Last Bonus Ex Date 24 August, 2020
Split History 1:10
Last Ex Split Date 24 August, 2020
Net profit last Quarter ( Jun 2024) 177  Crore
Total Liabilities ( Mar 2024) 10928 Crore
Total Assets (Mar 2024) 10928 Crore
Net Cash Flow ( Mar 2024) 36 Crore

Kalyan Jewellers Share Price NSE :

शुक्रवार  , 6 सितम्बर 2024 को Kalyan Jewellers का शेयर  NSE के ऊपर  0.04% की तेज़ी के साथ 648.20 रुपये पर बंद हुआ !

Kalyan Jewellers Share Price BSE :

सोमवार , 3 सितम्बर 2024 को Kalyan Jewellers का शेयर  BSE के ऊपर 0.12% की तेज़ी के साथ 648.65 रुपये पर बंद हुआ !

Kalyan Jewellers Share Latest News :

अभी कुछ दिनों पहले 22 अगस्त को  , एक वित्तीय समाचार के अनुसार ,एक Private Equity Firm Warnburg Pincus ने Kalyan Jewellers में से अपनी पूरी हिस्सेदारी (9.17%) बेच दी है जिसमे से 2.36% हिस्सेदारी कंपनी के Promotors और बची हुई 6.81% हिस्सेदारी Public Market Institutional Investors ने खरीदी है!

विदेशी निवेशक  Highdell Investment के द्वारा Kalyan Jewellers में से अपनी 2.36% हिस्सेदारी , Promotors को 1300 करोड़ रुपये में बेची गयी है , ये शेयर 535 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेचे गए थे और बची हुई 6.81% हिस्सेदारी Public Market Institutional Investors को लगभग 539 रुपये प्रति शेयर पर बेचीं गयी है और इस लगभग 3585 करोड़ की बड़ी डील से कंपनी में Promotors की हिस्सेदारी 60.59% से बढ़कर 62.95% हो गयी थी और शेयर के भाव ने NSE के ऊपर लगभग 8% की तेजी दिखाई थी और 589 के भाव को छू लिया था !

यह भी पढ़े :      HFCL Share Price : इस Telecom Sector की कंपनी के शेयर ने पांच सालों में दिया 644% का रिटर्न , अब देखने को मिल सकते है इतने बड़े Target Price यहाँ देखें !

Kalyan Jewellers Quarterly Result (June 2024):

Kalyan Jewellers का Revenue इस quarter में पिछले साल से 26.5% बढ़कर 5535.5 करोड़ आँका गया है , कंपनी की EBITDA इस quarter में पिछले साल से 16.26% बढ़कर 3.32 बिलियन आंकी गयी है , और कंपनी को Net Profit पिछले साल से लगभग 24% बढ़कर 177 करोड़ हुआ है और कंपनी का Earning Per Share (EPS) पिछले साल से 1.28 रुपये से  बढ़कर 1.60 रुपये आँका गया है!

Kalyan Jewellers Share History (Kalyan Jewellers Share Last  Three Years Returns):

Kalyan Jewellers के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है , इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक महीने में लगभग 19.9% , तीन महीनों में 62.19% , एक वर्ष में 169.13% , दो वर्षो में 700.25% और तीन सालो में 872.54% का  रिटर्न दिया है ! अगर Kalyan Jewellers 52 week high-low Price को देखा जाए तो इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को लगभग 3 से 4 गुना कर दिया है जिससे निवेशकों में ख़ुशी का माहौल है!

Kalyan Jewellers Share Price Target:

कल्याण ज्वेलर्स  एक  प्रॉफिटेबल कंपनी है और इस कंपनी के Profit और Sales में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है ,और  शेयर बाजार के जानकारों में से मोतीलाल ओसवाल  ने 5 अगस्त को  इस शेयर को buy रेटिंग के साथ छोटी अवधि में  650 रुपये का target price दिया है

और शेयर बाजार की मशहूर वेबसाइट Moneycontrol.com के अनुसार इस शेयर में Ascending Triangle Formation के साथ Breakout देखने को मिला है जिसके अनुसार इस शेयर में 700 से 740 के Near Term Target देखने को मिल सकते है! और आने वाले समय में कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ  को देखते हुए ये शेयर लम्बी अवधि में 1000 रुपये ( Kalyan Jewellers Share Price Target 2025) से  3000 रुपये (Kalyan Jewellers Share Price Target 2030) का तक का target price दिखा सकता है?

यह भी पढ़े :   V Guard Share Price : इस Electrical and Electronics Items बनाने वाली भारतीय कंपनी के शेयर के बारे में , जिसने निवेशकों का पैसा छह माह में दोगुना कर दिया ?

FAQs :

Q. क्या Kalyan Jewellers एक भारतीय कंपनी है और यह कौन से सेक्टर में संचालित है ?

Ans – हाँ Kalyan Jewellers एक भारतीय कंपनी है और यह Jewellery Retail Sector की कंपनी है। 

Q. क्या  Kalyan Jewellers एक सरकारी कंपनी है और इसमें प्रोमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी है ?

Ans – नहीं Kalyan Jewellers एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है और इसमें प्रोमोटर्स की लगभग 62.95%  हिस्सेदारी है।

Q.   Kalyan Jewellers में FII(Foreign Investors) की कितनी हिस्सेदारी है ?

Ans – Kalyan Jewellers में FII(Foreign Investors) की लगभग 21.19%  हिस्सेदारी है।

Q . क्या मैं Kalyan Jewellers कंपनी के शेयर खरीद सकता हूँ ?

Ans –  जी हाँ आप इसके शेयर्स को खरीद सकते है यदि आपके पास अपना डीमैट अकॉउंट ओपन है तो । 

यह भी पढ़े :      Symphony share price : Domestic Appliances बनाने वाली इस कंपनी ने दी Equity share Buyback की मंजूरी ,कंपनी के शेयर में लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट, पूरी खबर यहाँ देखें

 


Discover more from Akhbar Alert

Subscribe to get the latest posts sent to your email.