जी हाँ , यहाँ बात हो रही है फार्मा सेक्टर की कंपनी SMS Pharmaceuticals Limited की ! इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है! SMS Pharma Share Price पिछले 52 सफ्ताह में 81.70 रुपये से बढ़कर 363.75 रुपये के भाव को छू लिए है जिससे निवेशकों का पैसा पिछले एक वर्ष में लगभग चार से पांच गुना हो गया है ?
SMS Pharma Limited Biodata:
- Company Name : SMS Pharmaceuticals Limited
- Founded : 1990
- Headquarters : Hyderabad , India
- Industry : Pharmaceutical manufacturing and exports
- Product : Active Pharmaceutical Ingredients (APIs) , intermediates , and finished dosage forms
- Exports Network : To over 40 countries worldwide
SMS Pharma Share Data Analysis :
SMS Pharma limited एक NSE और BSE लिस्टेड कंपनी है , जिसके फाइनेंसियल आंकड़े आप इसकी Official Website पर जाकर देख सकते है , कंपनी के बारे में कुछ उपयोगी आंकड़े निम्नलिखित है –
Market Cap | 3021 Cr. approx |
52 week high low price | 81.70 – 363.75 |
All time price range | 7.40 – 363.75 |
Sector PE | 48.26 |
Book Value | 55.56 Rs. |
Face Value | 1 Rs. |
20 D Avg Volume | 558300 approx |
BETA | 0.83 |
Dividends History | 0.40 Rs. |
Last Dividends Ex Date | 23 Sep, 2024 ( Final) |
Bonus History | 1:1 |
Last Bonus Ex Date | 21 August, 2017 |
Split History | 1:10 |
Last Ex Split Date | 17 December 2015 |
Net profit last Quarter ( Jun 2024) | 16 Crore |
Total Liabilities ( Mar 2024) | 1034 Crore |
Total Assets (Mar 2024) | 1034 Crore |
Net Cash Flow ( Mar 2024) | 28 Crore |
SMS Pharma Share Price NSE :
शुक्रवार , 6 सितम्बर 2024 को SMS Pharma का शेयर NSE के ऊपर 1.05 % की मंदी के साथ 334.50 रुपये पर बंद हुआ !
SMS Pharma Share Price BSE :
शुक्रवार , 23 अगस्त 2024 को SMS Pharma का शेयर BSE के ऊपर 1.05% की मंदी के साथ 334.50 रुपये पर बंद हुआ !
SMS Pharma Share Latest News
:
SMS Pharma Limited Quarterly Result (June 2024) :
SMS Pharma Limited का Revenue इस quarter में पिछले साल से 21.51% बढ़कर 135.34 करोड़ आँका गया है , कंपनी की EBITDA इस quarter में पिछले साल से 30.64% बढ़कर 34.88 करोड़ आंकी गयी है , कंपनी का Total Operating Expense लगभग 143.89 करोड़ हुआ है और कंपनी को Net Profit पिछले साल से 76.41% बढ़कर 16.48 करोड़ हुआ है और कंपनी का Earning Per Share (EPS) पिछले साल से 1.10 रुपये से बढ़कर 1.95 रुपये आँका गया है!
SMS Pharma Share History ( SMS Pharma Share Last Five Years Returns):
SMS Pharma के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है , इस शेयर ने निवेशकों को पिछले एक सफ्ताह में लगभग 21.93% , तीन महीनों में 69.84% , एक वर्ष में 163.59% , दो वर्षो में 283.82% और पांच सालो में 640.86% रिटर्न दिया है ! अगर SMS Pharma 52 week high-low Price को देखा जाए तो इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को लगभग 4 से 5 गुना कर दिया है जिससे निवेशकों में ख़ुशी का माहौल है !
SMS Pharma Share Target Price :
SMS Pharma एक प्रॉफिटेबल कंपनी है और इस कंपनी के Profit और Sales में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है और देश और विदेशो में लगभग 40 से ज्यादा कंपनियों में अपने माल को एक्सपोर्ट कर रही है। शेयर बाजार के जानकारों ने इस शेयर को buy रेटिंग के साथ छोटी अवधि में 390 रुपये का target price दिया है । और आने वाले समय में कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ को देखते हुए ये शेयर लम्बी अवधि में 500 रुपये का तक का target price सकता है ( SMS Pharma share Target 2025) ?
Discover more from Akhbar Alert
Subscribe to get the latest posts sent to your email.