जी हाँ यहाँ बात हो रही है , Anil Ambani की Power Sector की कंपनी Reliance Power Limited की ! Rpower के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है और 3 रुपये से बढ़कर 37 रुपये के भाव को छूआ है ,अनिल अम्बानी की इस कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया है , इसलिए और बड़े Reliance Power Share Price Target देखने को मिल सकते है ! इस कंपनी की दो सहायक कम्पनियों कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजन लिमिटेड ने मार्च 2024 तक कर्ज मुक्त होने के लिए एक समझौता किया है ! रिलायंस पावर के कर्ज मुक्त होने की खबर के बाद इस शेयर के ऊपर निवेशकों का भरोसा देखने को मिल रहा है, और निवेशकों के बीच इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है ।
Reliance Power Biodata :
- Company Name : Reliance Power Limited
- Founded : 2007
- Headquarters : Mumbai , Maharashtra , India
- Sector : Energy Sector
- Industry : Power Generation and Distribution
- Major Projects : Sasan Ultra Mega Power Project (Madhya Pradesh), Krishnapatnam Ultra Mega Power Project (Aandra Pradesh), Rihand Power Project (Uttar Pradesh), Hydroelectric Project (Arunachal Pradesh) and They are exploring opportunities in solar and wind power projects to diversify their energy generation mix.
- Chairmen : Anil Dhirubhai Ambani
- Another Companies : Reliance Group , Reliance Communications
Reliance Power Share Data Analysis :
Reliance Power एक NSE और BSE लिस्टेड कंपनी है , और इसका Ticker Symbol, RPOWER है ! इस कंपनी के फाइनेंसियल आंकड़े आप इसकी Official Website पर जाकर देख सकते है , कंपनी के बारे में कुछ उपयोगी आंकड़े और Reliance Power Share Analysis निम्नलिखित है –
Market Cap | 12392 Cr. approx |
52 week high low price | 15.55 – 38.11 |
All time price range | 1.00 – 499.74 |
Sector PE | 24.57 |
Book Value | 28.91Rs. |
Face Value | 10Rs. |
20 D Avg Volume | 88057281 approx |
BETA | 0.94 |
Dividends History | 1.00Rs. |
Last Dividends Ex Date | 19 Nov, 2015 ( Final) |
Bonus History | 3:5 |
Last Bonus Ex Date | 30 May, 2008 |
Split History | 1:1.6 |
Last Ex Split Date | 29 May, 2008 |
Net profit last Quarter ( Jun 2024) | -97 Crore |
Total Liabilities ( Mar 2024) | 43760 Crore |
Total Assets (Mar 2024) | 43760 Crore |
Net Cash Flow ( Mar 2024) | 247 Crore |
Reliance Power Share Price NSE :
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 को RPOWER का शेयर NSE के ऊपर 2.04% की मंदी के साथ 30.22 रुपये पर बंद हुआ !
Reliance Power Share Price BSE :
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 को RPOWER का शेयर BSE के ऊपर 2.24% की मंदी के साथ 30.18 रुपये पर बंद हुआ !
यह भी पढ़े : SMS Pharma Share Price : इस फार्मा कंपनी का शेयर बना रॉकेट, निवेशकों का पैसा 1 वर्ष में हुआ चार गुना !
Reliance Power Share News:
Reliance Power कंपनी फ़िलहाल में कर्ज मुक्त होती नजर आ रहीं है जिससे RPOWER Rate लगातार बढ़ रहे है और RPOWER का शेयर पिछले तीन माह में 31.28% का रिटर्न दे चुका है और कंपनी का मुनाफा दोगुना होने के कारण इसका नुकसान आधा हो गया है। Reliance power का पावर जनरेशन बढ़कर लगभग 6000 मेगा वाट हो गया है ! कुछ समय पहले Reliance Power Limited ने अपना Wind Project, JSW Energy को ट्रांसफर कर दिया है ! Foreign Investors ने मार्च तिमाही में इस कंपनी के शेयर में अपनी इन्वेस्टमेंट बढ़ा दी है !
RPOWER के शेयर में इस वित्तीय वर्ष में अपट्रेंड देखने को मिला है ,अनिल अम्बानी की इस कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य निर्धारित किया है , और इस कंपनी की दो सहायक कम्पनियों कलाई पावर प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस क्लीनजन लिमिटेड ने मार्च 2024 तक कर्ज मुक्त होने के लिए एक समझौता किया है !
Reliance Power Limited Quarterly Result (June 2024) :
Reliance Power Limited का Revenue इस quarter में पिछले साल से 15.42% बढ़कर 1996.65 करोड़ आँका गया है , कंपनी की Sales इस quarter में पिछले साल से 3.66% बढ़कर 1992 करोड़ आंकी गयी है , कंपनी का Total Operating Expense पिछले साल से 6.31% घटकर लगभग 575 करोड़ हुआ है और कंपनी का EBITDA 6.59% बढ़कर लगभग 715 करोड़ आँका गया है ! कंपनी को -97 करोड़ का Net Profit हुआ है जिससे कंपनी का Loss लगभग 300 करोड़ रुपये कम हुआ है ! कंपनी का Earning Per Share (EPS) 0.01 रुपये आँका गया है!
RPower Share History (Reliance Power Share Last Five Years Returns):
Rpower के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है और 3 रुपये से बढ़कर 37 रुपये के भाव को छूआ है , इस शेयर ने निवेशकों को पिछले तीन महीनों में 31.28% , एक वर्ष में 55.81% , दो वर्षो में 32.4%, तीन सालों में 152.87% और पांच सालो में 794.2% का रिटर्न दिया है ! अगर Rpower 52 week high-low Price को देखा जाए तो इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को लगभग 3 गुना कर दिया है जिससे निवेशकों में ख़ुशी का माहौल है !
Reliance Power Share Price Target:
Reliance Power Share Price Target 2025 :
इस कंपनी के Profit और Sales में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है ,और शेयर बाजार के जानकारों ने Historical Price Movements और Technical Indicators ,जैसे Fibonacci Extension के आधार पर को इस शेयर को buy रेटिंग के साथ छोटी अवधि में 46.69 से 48.06 रुपये का target price दिया है।
Reliance Power Share Price Target 2030:
और शेयर बाजार की मशहूर वेबसाइट Moneycontrol.com के अनुसार इस कंपनी के कर्जमुक्त होने के खबरें सामने आ रही है, और आने वाले समय में कंपनी के फंडामेंटल्स और ग्रोथ को देखते हुए इस शेयर में 70 से 90के Long Term Target देखने को मिल सकते है!
FAQs :
Q. क्या रिलायंस पावर एक भारतीय कंपनी है और यह कौन से सेक्टर में संचालित है ?
Ans – हाँ रिलायंस पावर एक भारतीय कंपनी है और यह एनर्जी सेक्टर में संचालित Power Generation and Distribution की कंपनी है।
Q. क्या रिलायंस पावर एक सरकारी कंपनी है और इसमें प्रोमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी है ?
Ans – नहीं रिलायंस पावर एक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है और इसमें प्रोमोटर्स की लगभग 23.24% हिस्सेदारी है।
Q. रिलायंस पावर में FII(Foreign Investors) की कितनी हिस्सेदारी है ?
Ans – रिलायंस पावर में FII(Foreign Investors) की लगभग 12.71% हिस्सेदारी है।
Q . क्या मैं रिलायंस पावर कंपनी के शेयर खरीद सकता हूँ ?
Ans – जी हाँ आप इसके शेयर्स को खरीद सकते है यदि आपके पास अपना डीमैट अकॉउंट ओपन है तो ।
Disclaimer : akhbaralert.com पर सामग्री को शिक्षा के उद्देश्य से पोस्ट किया जाता हैं है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले, हमारा उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।
Discover more from Akhbar Alert
Subscribe to get the latest posts sent to your email.