जी हाँ , जहाँ आज के समय SDM ज्योति मौर्या केस जैसे मामले देखने को मिलते है , ठीक उसी के विपरीत आज यहाँ इस रिश्ते की खूब तारीफ़ हो रही है ! लोग इस रिश्ते को एक अच्छे पति पत्नी की मिसाल के रूप में देख रहे है ! यहाँ बात हो रही है राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस की सांसद संजना जाटव और उनके पति कांस्टेबल कप्तान सिंह की !
18 वर्ष की उम्र में हुई थी दोनों की शादी :
संजना जाटव राजस्थान के भरतपुर के भूसावर की निवासी है , मात्र 18 वर्ष की उम्र में ही इनका विवाह अलवर के खेड़ली क़स्बा निवासी कप्तान सिंह सी हुई थी । इनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है ! संजना जाटव ने LLB तक पढाई की है और ये अलवर जिला परिषद् की सदस्य भी रह चुकी है !
संजन जाटव की राजनितिक गुरु उनके ससुर हरभजन सिंह है जो पेशे से कांट्रेक्टर है और बड़े ससुर कमल सिंह भी सरपंच रह चुके है !
चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे पैसे पति और ससुर ने की मदद :
संजना ने सबसे पहले अलवर के वार्ड नंबर 29 से चुनाव लड़ा थे और वहां पर जिला परिषद् सदस्य के पद पर जीत हासिल की । परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी की बड़ा चुनाव लड़ सके तो उस समय पति और ससुर ने मिलकर पैसे जुटाए और संजना को चुनाव लड़ाया . इसके बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कठूमर से टिकट मिला लेकिन वो केवल 409 वोटो से हार गयी , लेकिन इस हार के बाद संजना ने जनता के बीच अपनी जगह बना ली थी और राजनीती में अपना लोहा मनवा चुकी थी । इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इनकी लोकप्रियता को देखते हुए भरतपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा और संजना ने इस बार निराश नहीं किया और 51 हजार वोट से एक बड़ी जीत दर्ज की !
राजस्थान की सबसे युवा संसद है संजना जाटव ( Youngest MP of Rajasthan) :
सांसद संजना जाटव ने राजस्थान प्रदेश में सबसे कम उम्र में अपनी जीत का का लोहा मनवाया है , संजना जाटव की उम्र जीत के समय महज 26 वर्ष थी और इसी के साथ राजस्थान की सबसे युवा सांसद होने का ख़िताब सांसद संजना जाटव के नाम है !
वह सांसद जिनकी सुरक्षा में उनके पति ही तैनात है :
संजना जाटव देश की ऐसी पहली संसद है जिनकी सुरक्षा का जिम्मा उन्ही के पति के हाथ में है। अलवर एसपी आनंद शर्मा ने भरतपुर सांसद की सिफारिस पर उनके पति कांस्टेबल कप्तान सिंह को उनका पर्सनल सिक्योरिटी अफसर (PSO) बनाया है ! उनके पति ने कहा है कि वो उनके साथ रहने से सहज महसूस करेंगी !
सांसद संजना ने ने कहा है कि उनके पति पहले भी उनके साथ थे और आज भी है । उनके पति उनकी ताकत है , सांसद बनने के बाद भी कुछ नहीं बदला है हालांकि काम जरूर बढ़ गए है लेकिन उनका व्यव्हार आज भी ऐसा है ! पति पत्नी के इस मजबूत रिश्ते की लोग चारो और सरहाना कर रहे है ! और माना जा रहा है कि यह बेहद अच्छी खबर है कि सांसद बनने के बाद अपनी पत्नी कि सुरक्षा कि जिम्मेदारी एक पति निभाएगा !
Discover more from Akhbar Alert
Subscribe to get the latest posts sent to your email.