Majhi ladki bahin yojna 2024
majhi ladki bahin yojna 2024

Majhi Ladki Bahin Yojna 2024 :

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओ को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए 2024-2025 के अंतरिम बजट में  “माझी लड़की बहिन योजना” की घोषणा की थी , इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओ सर्वांगीण विकास के बढ़ावा देने के लिए  1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी  !

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group

Majhi Ladki Bahin Yojna 2024 Eligibility Criteria :

“माझी लड़की बहिन योजना” महाराष्ट्र राज्य की निवासी  महिलाओ , जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख से काम और जिन महिलाओ की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच है उनके लिए है !

Key Features of Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojna 2024

  • योग्य महिलाओ को 1500 रुपये हर महीने आर्थिक मदद
  • शादीशुदा , विधवा , तलाकशुदा ,निराश्रित और अन्य महिलाये होंगी लाभार्थी
  • महाराष्ट्र राज्य की  महिलाओ के लिए एक लाभप्रद योजना

Required Documents for Majhi Ladki Bahin Yojna :

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • निवास प्रमाण ( जन्म प्रमाण पत्र , मतदाता पहचान पत्र , राशन कार्ड आदि में एक )
  • आय प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र

Mumbai High Court Verdict on Majhi ladki Bahin Yojna :

मुंबई हाई कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार की इस योजना के खिलाफ याचिका दायर की गयी थी , सोमवार , 5 अगस्त को मुंबई हाई कोर्ट ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया है और साथ ही कोर्ट ने माना है के यह योजना महिला उत्थान की एक अच्छी और भेदभाव न करने वाली योजना है और यह महाराष्ट्र सरकार की महिलाओ के हित की योजना है !

इस खबर के बाहर आते ही यह योजना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है और लोग इंटरनेट पर इसका आवेदन करने के लिए उत्सुक  नजर आ रहे है !

 

Also read : https://akhbaralert.com/kajaria-tiles-share-price/


Discover more from Akhbar Alert

Subscribe to get the latest posts sent to your email.