वर्ष 2016 में भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान AN 32 (K-2743) ने वायुसेना स्टेशन ताम्ब्रम , चेन्नई से अंदमान एंड निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लयेर के लिए उड़ान भरी थी उस समय इस विमान में 29 वायुसेना कर्मी सवार थे!
उड़ान भरने के कुछ समय बाद चेन्नई से लघभग 280 किलोमीटर दूर इस ट्रांसपोर्ट विमान की 22 जुलाई 2016 को बंगाल की खाड़ी के ऊपर से लापता होने की सूचना मिली थी ,जिसके बाद बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना , नौसेना और तटरक्षक बल ने सर्च अभियान चलाया था , जिसमे कई देशो की नौसेना भी शामिल हुई थी ! लेकिन कई महीनो के बाद भी इसका कोई सुराग नहीं मिला था!
जिसके बाद Indian Air Force के सभी ऑफिसर और जवानों को शहीद घोषित कर दिया था और इसकी सूचना सभी के परिजनों को सम्मान पूर्वक दे दी गयी थी!
रक्षा मंत्रालय ने इस बात को कन्फर्म किया है की राष्ट्रीय महासागर प्रोधोगिकी संस्थान जो पृथ्वी विज्ञानं मंत्रालय के आधीन संचालित है , ने हाल ही में AN 32 विमान के अन्तिम संभावित स्थान पर गहरे समुन्द्र में तकनीक का उपयोग करके लगभग 3.4 किलोमीटर दूर समुन्द्र तल में विमान के मलबे की पुष्टि की है ! इस क्षेत्र में किसी और विमान दुर्घटना का इतिहास नहीं होने के कारण यह मलबा AN32 ( K-2743)का कन्फर्म किया गया है!