जी हाँ , यहाँ बात हो रही है Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd. कंपनी के शेयर की ? भारतीय शेयर बाजार में Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd. के शेयर ने धमाल मचा दिया है और निवेशको को बम्पर रिटर्न दिए है ! FECT का शेयर मंगलवार , 16 जनवरी 2023 को 0.83% की तेजी के साथ 805.85 रूपये पर बंद हुआ ! 52 सफ्ताह में FECT के शेयर के ने 192 रुपये से बढ़कर 861.15 रुपये के भाव को छू लिया है? और एक नया इतिहास रच दिया है!
Company Overview:
- Name: Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd. (FACT)
- Type: Public Sector Undertaking (PSU)
- Industry: Fertilizers and Chemicals
- Founded: 1943
- Headquarters: Udyogamandal, Kochi, Kerala, India
Fertilisers and Chemicals Travancore Ltd. के शेयर ने निवेशको को मालामाल कर दिया है और उनके पैसो को कई गुना कर दिया है । Fert and Chem (FECT) के शेयर ने निवेशको को छह माह में 63.13% ,एक साल में 164%, दो साल में 470.31 % , तीन साल में 861.63% और पांच साल में 1725.25% का रिटर्न दिया है ? जिससे निवेशको में ख़ुशी का माहोल है !